बस्ती में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: मानसिक रूप से परेशान थी, भाई ने थाने में दी सूचना; पुलिस जांच में जुटी

39

बस्ती में एक युवती की मौत हो गई। दुबौलिया थाना क्षेत्र के हेंगापुर गांव में 20 वर्षीय नाजमीन बानो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मृतका के भाई रहमान अली ने थाने में दी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका का शव उसके घर पर रखा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुटी है।

नाजमीन बानो रमजान अली की पुत्री थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।