हमारी संस्कृति सभी त्योहारों को आपस में मिल जुल कर मनाने की रही है.. उसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए – थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे

2040

होली में अश्लील गाना बजाकर हुड़दंग करने वालों पर होगी करवाई: थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे

होली पर हुड़दंग व उससे माहौल बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को चिंहित करें। यहां सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बवालियों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। एसपी अभिनंदन ने साफ कहा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस क्रम में थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने कहा कि हमारी संस्कृति सभी त्योहारों को आपस में मिल जुल कर मनाने की रही है। उसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए। हमें उमंग में आकर किसी की भावना को आहत करना और जबरदस्ती रंग और गुलाल नहीं लगाना है। साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर अश्लील गाना बजाकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। उसके बाद भी उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नहीं करने और हर्षोल्लास से होली मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व संपन्न होने तक शराब बनाने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस गांव में वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। साथ ही लगातार पुलिस पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आपसी भाई चारे के साथ रंगों और उमंगों से सरोकार होली मनाने की अपील करते हुए सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।

होली पर जबरन किसी को रंग न लगाएं: थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे

थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली में एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाएं और भाईचारे का संदेश दें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील है कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने कहा कि सोशल मीडिया और हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। इस दौरान लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को कुछ सुझाव भी दिए।