जनपद के सभी थानों/चौकियो पर आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक

68

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में थाना सिरसिया के चौकी जोखवा बाज़ार पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में,थाना मल्हीपुर,थाना हरदत्त नगर व ,थाना को0 भिनगा के चौकी भंगहा पर क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार ,थाना गिलौला व थाना एनएमपीटी पर क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश कुमार शर्मा ने आगामी त्योहार होली/रमजान के दृष्टिगत किसी भी प्रकार के भय व गलतफहमी को दूर करने तथा अंतर सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने के साथ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र के पीस कमेटी के सदस्यों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एस-7, एस-10 के सदस्यो व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की गयी। बैठक मे सभी गणमान्य से वार्तालाप कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा इन सभी न्यायिक/विधायी मामलों के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने हेतु बताया गया। सभी से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने व क्षेत्र में कोई भी अराजकता फैलाने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी देकर अमन-चैन बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की गयी।