बस्ती: होली खेलने पर रोक लगाने का विवाद:स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

206

बस्ती में सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा होली न खेलने के निर्देश को लेकर विवाद बढ़ गया है। भाजपा नेता और समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने सोमवार को डीएम के प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सार्वजनिक रूप से नहीं मांगी माफी

चन्द्रमणि पाण्डेय का आरोप है कि जिगिना स्थित सेंट जोसेफ स्कूल सनातन परंपराओं में हस्तक्षेप कर रहा है। स्कूल ने छात्रों और अभिभावकों को होली न खेलने का निर्देश जारी किया था। इस कदम से स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। विरोध के बाद स्कूल ने सफाई तो दी, लेकिन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूल से होली जैसे परंपरागत त्योहारों पर लगाई गई रोक को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से सांस्कृतिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है। इस मौके पर सतीश द्विवेदी, महेंद्र प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, राजीव पाण्डेय और आनंद सिंह समेत कई समर्थक मौजूद थे।