श्रावस्ती में ट्रक और ई-रिक्शा में हुई टक्कर:चार लोग हुए घायल, अनियंत्रित ट्रक 2 दुकानों में घुसा

26

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के लेंगडी गूलर चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर पास की दो दुकानों में जा घुसा। वहीं इस दुर्घटना में शिवराम तिवारी और लल्लू तिवारी की दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं दुकानों के पास कुछ दूरी पर बैठे लोग बाल-बाल बच गए।

ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की पुलिस को सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस से गिलौला सीएचसी भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का कारण दोनों वाहन चालकों की लापरवाही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना में ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं लोगों की माने तो दोनों वाहन चालकों की गलती की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि बाजार होने के चलते आसपास बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद होते हैं।