श्रावस्ती में 2 तस्कर गिरफ्तार: 7 पड़वों को बंधक बनाकर ले जाते समय पुलिस ने दबोचा, एक अंधेरे मे फरार

31

श्रावस्ती पुलिस ने पशु क्रूरता के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के तहत कोतवाली भिनगा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह की टीम दहाना तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान सिरसिया-भिनगा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप (UP47T3142) दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। चालक ने पीछे मुड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाहन को घेर लिया।

वाहन में तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के बनवारी निवासी शरीफ उर्फ बब्लू और बहराइच के चांदपुरा निवासी मोहम्मद इमरान शामिल हैं।

आरोपी पिकअप में 7 भैंस के बच्चों (पड़वा) को निर्दयता से रस्सियों से बांधकर ले जा रहे थे। जानवरों के हाथ-पैर और गर्दन रस्सियों से कसे हुए थे। पुलिस ने सभी जानवरों को मुक्त कराया और सुरक्षित स्थान पर भेजने की व्यवस्था की।

पुलिस ने थाना कोतवाली भिनगा में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3/11 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपी श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र के बंगही गांव निवासी चांदे की तलाश जारी है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।