बस्ती: होली-रमजान पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त:रूधौली में होलिका दहन, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी

1733

बस्ती। रूधौली में होलिका दहन और रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से छतों और गलियों की निगरानी की जा रही है।

थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने सभी धर्मों के लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। किसी भी समुदाय पर जबरदस्ती रंग न डालने की हिदायत दी गई है। अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। कोई भी समस्या होने पर कानून हाथ में न लेकर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।

विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से किया सुरक्षा व्यवस्था का सर्वे

होली पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस ने रूधौली नगर पंचायत के अलग- अलग जगहों पर सोमवार को ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई है. प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार दुबे के अनुसार, कस्बा सहित आस-पास के विभिन्न गांवों में ड्रोन कैमरा चलाकर प्रमुख जगहों व चौराहे की निगरानी किया है. बाजार में ड्रोन उड़ाया गया है.और उसके माध्यम से संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया. पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से नगर के मकानों की छतों का भी भौतिक निरीक्षण किया है.यह प्रक्रिया होली पर्व तक होगी।