LPG Cylinder Price: दूसरी बार घटी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, जानें कितने रुपये की हुई कटौती

422

LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत के बाद अब त्योहारी सीजन में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।

LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत के बाद अब त्योहारी सीजन में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक की कटौती की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 157 रुपये कम में मिलेंगे।

नए रेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। इससे पहले दिल्ली में इसकी कीमत 1680 होती थी।

कीमतों में कटौती के बाद महानगरों में इतने में मिलेगा सिलेंडर

नए रेट के बाद कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में अब 1636 रुपये (पहले 1802.50 रुपये) में मिलेगा। यानी कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 166.5 रुपये की कटौती की गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत अब घटकर 1482 रुपये हो गई है, जो पहले 1640.50 रुपये था। मुंबई में 158.5 रुपये की कटौती की गई है।

वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में दिल्ली जितनी ही कटौती की गई है। यहां अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1695 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इसकी कीमत 1852.50 रुपये थी।

दो महीनों में कॉमर्शियल सिलेंडर पर 250 रुपये से ज्यादा की कटौती

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने भी कटौती की गई थी। पिछले महीने की कटौती और आज घटाई गईं कीमतों के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर पर कुल 250 रुपये से ज्यादा की कटौती हो चुकी है। दिल्ली में जुलाई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1780 रुपये थी, जो अब 1522.50 हो गई है।

मंगलवार को घटीं थी घरेलू सिलेंडर की कीमतें

बता दें इससे पहले मंगलवार (30 अगस्त) को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। सरकार की और से की गई कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये हो गई है।

यहां पढ़े: ये छोटा सा जीव बना देगा 85 करोड़ का मालिक! दिख जाता है घर के आस-पास, पर हमेशा भगा देते हैं आप …

TAGS:- commercial gas cylinder cheaper in festive seasoncommercial gas cylinder delhi pricesLPG commercial gas cylinder