श्रावस्ती में कूड़े में फेंकी मिलीं दवाइयां: CHC पर लापरवाही का आरोप, CMO ने दिए जांच के आदेश

56

श्रावस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मल्हीपुर में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल इस सरकारी अस्पताल की करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर में कई महत्वपूर्ण सरकारी दवाइयां मिली हैं।

इन दवाइयों में एल्बेंडाजोल और फोलिक एसिड के अलावा कई अन्य आवश्यक दवाएं शामिल हैं।वहीं देखने से पता चला है कि कुछ दवाइयां एक्सपायर हो चुकी हैं। जबकि कुछ अन्य दवाइयों की एक्सपायरी डेट भी नजदीक है जो की अभी एक्सपायर नहीं हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सम्भवतः मार्च महीने की क्लोजिंग के कारण ये दवाएं अस्पताल से बाहर फेंकी गई हैं। लेकिन यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि अक्सर कई कारणों के चलते मरीजों को समय पर आवश्यक दवाएं नहीं मिल पाती हैं। हालाकि यह दवाऐ किसने और किस लिए कूड़े के देर में फेंकी यह मामला जांच का विषय है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी अस्पताल की एक महिला बीसीपीएम कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम के द्वारा पकड़ा गया था। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर मे उच्च पदों पर बैठे कर्मचारियों की भी जांच होना बेहद जरूरी है। ताकि ऐसे मामलों में लापरवाही किसकी है यह भी उजागर हो सके।