जिलाधिकारी के निर्देश में होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोक-थाम के खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा दुकानों से नमूना लिया गया

61


श्रावस्ती।।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, श्रावस्ती के निर्देश के क्रम में होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोक-थाम के उद्देश्य से आज दिनांक-10.03.2025 को प्रवर्तन अभियान चलाया गया जिसमें खाद्य पदार्थो के कुल-02 नमूनें संग्रहित किये गये। जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
01. कटरा बाजार से 02 नमूनें। (02-खोया)।संग्रहित नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवर्तन अभियान सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन एवं श्री सुधीर कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री इन्दल यादव, श्री नरेन्द्र कुमार यादव एवं श्री अजय कुमार श्रीवास्तव टीम में उपस्थित रहें।