यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट: पुलिस कर्मियों को किया गया जागरूक, वाहनों पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

29

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात सन्तोष कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम व उनकी टीम द्वारा पुलिस लाइन श्रावस्ती के जिला प्रशिक्षण इकाई में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यूपी 112 व अन्य पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों के महत्व एवं सड़क सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। सुरक्षित सफर, जिम्मेदार नागरिक अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस कर्मियों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल आमजन के लिए आवश्यक है, बल्कि स्वयं पुलिस कर्मियों के लिए भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात टीम द्वारा सड़क पर चल रहे वाहनों को रोककर उनकी सुरक्षा जांच की गई। दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया, जिससे रात के समय वाहनों की दृश्यता बेहतर हो सके और दुर्घटनाओं में कमी आए। इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट्स का वितरण कर उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे इस प्रकार के जागरूकता अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सहायता मिलेगी।