UP T20 League: रिंकू सिंह ने फिर बरसाए छक्के, सुपर ओवर में जड़े छक्के पे छक्के!, दिलाई जीत

143

UP T20 League: आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्का लगाकर केकेआर की टीम को जीत दिलाई थी. रिंकू की इस बल्लेबाजी ने फैन्स को हैरान कर दिया था. अपने इस करिश्में के कारण रिंकू की चर्चा विश्व क्रिकेट में होने लगी थी. आईपीएल में धमाकेदार परफॉर्मेंस के कारण उनका चयन टीम इंडिया में भी हुआ. वहीं, दूसरी ओर अब एक बार फिर रिंकू ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गए हैं. दरअसल, UP T20 League में रिंकू ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. बता दें कि यूपी टी-20 लीग मे रिंकू मेरठ मेवरिक्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IMD के ताजा अपडेट से बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, फिर बनी 1901 जैसी स्थिति; जानें क्या है पूरी Report

जब कोई खिलाड़ी मैदान पर हो, सुपर ओवर चल रहा हो और टारगेट 17 रनों का हो तो काफी कुछ दिमाग में चलता है. रिंकू भी शायद ऐसी सोच के साथ गुरुवार शाम उतरे होंगे जब वह यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. बेहद मुश्किल सा दिखने वाला लक्ष्य रिंकू के सामने बौना साबित हो गया. फिर इस स्टार प्लेयर ने 3 छक्कों के दम पर मेरठ को जीत भी दिला दी और काशी रुद्रास के खिलाड़ियों के रंग में भंग डल गया. भारत में अब यूपी टी20 लीग जारी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हुई. 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े और उभरते हुए सितारे हिस्सा ले रहे हैं. इनमें अलीगढ़ के रिंकू सिंह भी हैं. आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू इस लीग में मेरठ मेवरिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रिंकू ने काशी रुदास के खिलाफ मैच में भी बल्ले से धमाल मचा दिया.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder Price: दूसरी बार घटी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, जानें कितने रुपये की हुई कटौती

सुपर ओवर में 4 गेंद पर ठोक दिए 18 रन

यूपी टी20 लीग का तीसरा मैच मेरठ मैवरिक्स और काशी रुद्रास के बीच हुआ. मुकाबला निर्धारित 20 ओवर तक टाई रहा. इसके बाद रिजल्ट के लिए सुपर ओवर खेला गया. काशी रुद्रास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए. सुपर ओवर में ये स्कोर आसान नहीं होता लेकिन रिंकू ने जैसे इसे बेहद आसान बना दिया. मेरठ टीम के रिंकू सिंह बल्लेबाजी को उतरे. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ फिर 5 गेंद पर 17 रनों की जरूरत थी. रिंकू ने पहले लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारा. अगली गेंद को मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजा. फिर लॉन्ग ऑफ पर अगला छक्का मारकर अपनी टीम को 2 गेंद रहते सुपर ओवर में जीत दिला दी.

मैच में जूझ रहे थे रिंकू

सुपर ओवर में कमाल करने वाले रिंकू सिंह मैच में जूझ रहे थे. मेरठ ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए. रिंकू सिंह 22 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे. माधव कौशिक ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली. जवाब में काशी रुद्रस ने भी 181 रन बना दिए. ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रनों की पारी खेली.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )