होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: बस्ती मंडल में 147 क्यूआरटी टीम तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी, वायरलेस हैंडसेट दिए गए

32

बस्ती मंडल में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीआईजी दिनेश कुमार पी ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को और होली 14 मार्च को प्रस्तावित है। कुछ लोग 15 मार्च को भी त्योहार मनाएंगे।

पुलिस प्रशासन ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इन इलाकों में केवल परंपरागत जुलूस और कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।

चुनाव की तरह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मंडल में कुल 147 क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। इनमें बस्ती में 68, संतकबीरनगर में 59 और सिद्धार्थनगर में 20 टीमें एक्टिव रहेंगी। यूपी-112 की टीमें त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी।

कंट्रोल रूम से संपर्क में रहेंगे प्रत्येक प्रभारी को वायरलेस हैंडसेट दिया गया है। इससे वे कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रह सकेंगे। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है।