150 लाभार्थियों को मिला मुफ्त गैस सिलेंडर: बस्ती में राज्यमंत्री ने किया वितरण, बोले- सरकार ने अपना वादा पूरा किया

85

बस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में त्योहारों पर मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 150 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2022 में किया गया अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने बताया कि होली, दिवाली और रमजान के त्योहारों पर लोग अच्छे पकवान बना सकें, इसलिए मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं।

सीएम का जताया आभार मंत्री ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा भी मौजूद रहे।