बस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 97 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

59

बस्ती में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 97 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सदर ब्लॉक स्थित एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ों ने भाग लिया। नगर पालिका क्षेत्र के 6 जोड़े, साल्टौवा ब्लॉक के 14 जोड़े और रामनगर ब्लॉक के 2 जोड़े शामिल हुए। गौर ब्लॉक और नगर से एक-एक जोड़े ने भाग लिया। गणेशपुर नगर पंचायत से 3 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जो गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता करती है।