बस्ती में बहुभोज कार्यक्रम में हवाई फायरिंग, VIDEO:डांसर के साथ नाचते युवक ने चलाई गोली, पुलिस कर रही जांच

30

बस्ती में एक बहुभोज कार्यक्रम के दौरान युवक द्वारा की गई हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना छावनी के बबुराहा ओवर ब्रिज के पास स्थित एक गांव की है। कार्यक्रम में आयोजित आर्केस्ट्रा में एक युवक डांसर के साथ नाचते हुए नजर आया। इस दौरान उसने अवैध असलहा निकाला और हवाई फायरिंग कर दी।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में युवक को असलहा लहराते हुए भी देखा जा सकता है। यह घटना 9 मार्च की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।