सिद्धार्थनगर: इटवा में दो सड़क हादसे: बिस्कोहर में कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बढ़नी मार्ग पर ट्रक से टकराई बाइक; 2 घायल

109

सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

बिस्कोहर नगर पंचायत में पहला हादसा हुआ। परसोहन ग्राम पंचायत के 85 वर्षीय नरदाहे निषाद ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकालकर लौट रहे थे। इटवा की तरफ से आ रही इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।

चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इटवा-बढ़नी मार्ग पर अल फारूक विद्यालय के पास दूसरा हादसा हुआ। इटवा थाना के पचमरी निवासी 40 वर्षीय तुला राम चौधरी अपने 19 वर्षीय भतीजे पंकज चौधरी के साथ बाइक से जा रहे थे। एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल चचा-भतीजे को इटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज जारी है।