बस्ती: कुआनो नदी में बड़ी संख्या में मरी हुई दिखी मछलियां, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों के देख उड़े होश

86

रसायन युक्त पानी छोड़े जाने पर मर रही है मछलियां लोगो का मानना

विगत वर्ष भी पेपर मिल का पानी छोड़े जाने पर मरी थी मछलियां

समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव ने मामले को लेकर की शिकायत

कुछ दिन पहले ही मत्स्य मंत्री ने कुआनो नदी डाली थी मछलियां

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुआनो नदी की है पूरी घटना


बस्ती के अमहट घाट स्थित कुआनो नदी में गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में मृत मछलियां मिली हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इस दृश्य को देखा और चिंता जताई।

समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने एक पेपर मिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मिल द्वारा नदी में रसायन युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

श्रीवास्तव ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कही है। स्थानीय लोग जो रोज सुबह-शाम मछलियों को चारा डालने आते थे, उनमें इस घटना को लेकर गहरी निराशा है। यह घटना पर्यावरण और जल जीवों के लिए एक गंभीर चेतावनी है।