श्रावस्ती में फंदे से लटकता मिला युवती का शव:ईद के बाद होने वाली थी शादी, दहेज में बाइक की मांग से परेशान थी

267

श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र में चन्दरखा बुजुर्ग के मजरा कुट्टी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खुशबू ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल खुशबू की शादी अनडेगवा निवासी मुस्कान से होने वाली थी।

मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 4 साल से बहन के बेटे के साथ तय थी। ईद के बाद शादी का कार्यक्रम निश्चित किया गया था। आरोप है कि दूल्हा मुस्कान फोन पर दहेज में बाइक की मांग कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाइक नहीं दे सकते थे। वहीं पड़ोसी चंदा लगाकर शादी की तैयारी कर रहे थे।


घटना की सूचना पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।
घटना के दिन शाम को खुशबू ने अपनी मां को बताया था कि मुस्कान ने फोन पर उससे झगड़ा किया है।जबकि बुधवार को खुशबू की लाश घर के अंदर खपरैल की बडेर में दुपट्टे से लटकी हुई मिली। वहीं परिजनों ने तुरंत उसे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही सोनवा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालाकि इस दर्दनाक हादसे के पीछे की असली वजह क्या है यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस को युवती के पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है।