श्रावस्ती:दो भाइयों ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या: बाइक की चाबी को लेकर हुआ विवाद, छोटे भाई के कूदने पर बड़े ने भी लगाई छलांग

75

श्रावस्ती के दो सगे भाइयों ने कुएं में कूदकर जान दे दी। दोनों में बाइक की चाबी को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच छोटे भाई ने कुएं में छलांग दी। यह देखकर बड़ा भाई भी आया और कुएं में कूद गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मामला नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र के गोपलापुर के मजरा होलइ पुरवा का है। लवकुश गोस्वामी (30) और अंजीत गोस्वामी (20) के बीच मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ। लवकुश ने छोटे भाई अंजीत को डांट दिया। इससे नाराज होकर अंजीत गांव के बाहर स्थित कुएं की तरफ भागा। उसे बचाने के लिए लवकुश भी पीछे-पीछे गया। दोनों ने कुएं में छलांग लगा दी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर नवीन मॉडर्न पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से निकाला गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों भाई पृथ्वीराज गोस्वामी के पुत्र थे। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।