सिद्धार्थनगर: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

86

सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के सकारपार चौकी अन्तर्गत बांसी धानी मार्ग पर स्थित पेंडारी चौराहे से सौ मीटर पहले बाइक और पिक अप की टक्कर आमने सामने की टक्कर में बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को परिजन गोरखपुर किसी अस्पताल ले गए।

थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी बाल गोविंद यादव (29) पुत्र चंद्रिका यादव तथा शिवम पांडे(25)पुत्र मथुरा पांडे दोनों एक साथ गुरूवार शाम बाईक से पेडारी चौराहे पर जा रहे थे। पेडारी चौराहे से सौ मीटर पहले पेड़ारी की तरफ से रही पिकअप से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई जिससे बाल गोविंद की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि शिवम पांडे बुरी तरह घायल हो गया। जबकि पिक सवार पिक अप लेकर थोड़ी खडाकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिवम की हालत गंभीर देख तुरंत गोरखपुर किसी अस्पताल गए। सकारपार चौकी प्रभारी अमित कुमार शाही ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।