बस्ती: रूधौली में धूमधाम से मनी होली: भोजपुरी गानों पर थिरके युवा, प्रशासन रहा अलर्ट

130

बस्ती के रूधौली तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह और शांति के साथ मनाया गया। सुबह से ही हर उम्र के लोगों में रंगों के पर्व को लेकर उत्साह दिखा। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।


कस्बे में युवाओं ने डीजे पर भोजपुरी गानों पर जमकर नृत्य किया। व्यापारियों ने भी होली के रंग में हिस्सा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर होली मनाई।

हनुमानगंज बाजार में लोगों ने मनाई होली

हनुमानगंज बाजार में युवाओं ने अबीर-गुलाल से होली मनाई। कोहरा में लोगों ने फगुआ गायन के साथ त्योहार का आनंद लिया। नगर पंचायत रुधौली, बेलगड़ी, चैसार, भितेहरा, दसिया और विशुनपुरवा, महुआर समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में होली शांतिपूर्ण रही।

पिपरपाती खुर्द में समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने रुधौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ होली खेली तथा बस्ती स्थित वृद्धाश्रम में भी होली मनाई और वहां बुजुर्गों में मिठाई व कपड़े भेंट किए। इस अवसर पर समाजसेविका चांदनी चौधरी, गिरिजा शंकर उर्फ छोटे सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

गन्ना विकास समिति चेयरमैन प्रदीप सिंह पिंकू, डॉ एनबी सिंह,सुशांत पांडे,रवि प्रताप सिंह,राकेश शर्मा,विजय कुमार राजू, रामउग्रह जायसवाल,विजय तिवारी,सभासद सुजीत सोनी, पूर्व सभासद गोपाल सिंह, सुनील शुक्ला,,राज आर्या, राजकुमार सोनी,रानू पांडे,राजा भईया सहित अन्य प्रमुख लोगों ने अपने निवास पर होली मना।

त्योहारों को लेकर प्रशासन रही अलर्ट

होली और रमजान को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, सीओ स्वर्णिमा सिंह,नायब तहसीलदार नीरज सिंह,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, वॉल्टरगंज थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त की।