सिद्धार्थनगर: 25 हजार का इनामी गोवध आरोपी गिरफ्तार..पुलिस ने दो महीने से फरार आरोपी को दबोचा, 4 पहले ही जेल में

46

सिद्धार्थनगर में पुलिस ने गोवध मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी और बांसी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह सफलता मिली। आरोपी बबलू उर्फ बिल्ला यादव 25 जनवरी से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने 10 मार्च को उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

बबलू यादव पथरा बाजार थाना क्षेत्र के तुर्कौलिया तिवारी का रहने वाला है। वह गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत दर्ज मामले में वांछित था। इस मामले में कुल 5 आरोपी थे, जिनमें से 4 की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी दिनेश सरोज और बांसी थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी की टीम शामिल थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।