कांशीराम की 92वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन:सपा नेता बोले- दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा पूरा जीवन

31

सिद्धार्थनगर में मान्यवर कांशीराम की 92वीं जयंती मनाई गई। शोहरतगढ़ विधानसभा के नदवलिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कांशीराम को याद किया।

मिश्रा ने कहा कि कांशीराम ने समाज के कमजोर तबके को हक और सम्मान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने दलित समाज की चेतना जागृत कर बहुजन मूवमेंट को मजबूत किया। मिश्रा ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांशीराम के विचारों को आगे बढ़ा रही है।

कार्यक्रम में कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोहरतगढ़ समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर भी जयंती सादगी से मनाई गई।

कार्यक्रम में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल फौजी, जोन प्रभारी राकेश दूबे, छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अजय चौरसिया समेत कई नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।