श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।*

90

*थाना दोस्तपुर*
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2025 धारा 103(1)/191(2)/115(2)/352/351(2)/351(3) बी.एन.एस व 3(2)(v) sc/st act थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 01.कृष्ण कुमार 02.रमाशंकर पुत्रगण राजाराम निषाद 03.लल्लू पुत्र पुल्ली निषाद 04. पवन कुमार पुत्र राम आसरे निवासीगण ग्राम सराय समोखपुर ( शाहपुर ) थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*विवरण बरामदगी*
एक अदद आला कत्ल डण्डा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.निरी0अपराध संजय कुमार वर्मा
2.उ0नि0 अनूप कुमार सिंह
3. हे0का0 राम अशीष चौरासिया
4. का0 मण्टू कुमार