सिद्धार्थनगर में पुलिस लाइन में मनाई गई होली: एसपी और डीएम ने अधिकारियों संग मनाया त्योहार, शामिल हुए सभी थानाध्यक्ष

211

सिद्धार्थनगर में शनिवार को पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन और जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने शिरकत की। होली त्योहार के सकुशल समापन के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। देखें 6 तस्वीरें…

समारोह में क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/बांसी मयंक द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय और क्षेत्राधिकारी इटवा शुभेंदु सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक के साथ जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी एलआईयू, वाचक और अन्य शाखाओं के प्रभारी भी शामिल हुए। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया।