मौसम विभाग का अलर्ट: बस्ती समेत कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

201

मौसम विभाग ने रविवार को बस्ती और आसपास के जिलों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। बस्ती के अलावा जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या, बाराबंकी और गोंडा जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खराब मौसम को देखते हुए लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।