बस्ती में ई-रिक्शा पलटने से मासूम की मौत: मां के साथ पार कर रही थी सड़क, अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर हादसा

145

बस्ती के छावनी क्षेत्र में अयोध्या-बस्ती फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम एक हादसा हुआ। हिंदू गांव की रहने वाली 5 वर्षीय दिव्यांशी अपनी मां के साथ हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ई-रिक्शा बच्ची के ऊपर पलट गया।

स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने दिव्यांशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विक्रमजोत ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही ई-रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।