सिद्धार्थनगर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल

27

डुमरियागंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के पास एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। पति गनेश चौहान का एक पैर टूट गया है और पत्नी गुड़िया को हल्की चोट आई है।

भवानीगंज थाना क्षेत्र के परसपुर स्थित मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गया। इसमें पति का एक पैर टूट गया है, जबकि पत्नी को हल्की चोट आई है। पति का इलाज बस्ती में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अल्लाहपुर गांव निवासी गुड़िया (30) ने बताया कि शनिवार शाम पति गनेश चौहान (35) के साथ बाइक से परसपुर स्थित एक चिकित्सक के यहां दवा लेने गई थी। लौटते समय परसपुर स्थित इंटर कॉलेज के पास रात बजे के करीब पहुंचे थे कि डुमरियागंज से भड़रिया की ओर जा रही एक लाइट जलने वाली पिकअप ने टक्कर मार फरार हो गई। इससे सड़क पर गिर कर घायल हो गए। पति को गंभीर चोट आई है। उन्हें निजी वाहन से डुमरियागंज स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां दाहिना पैर टूटने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बस्ती रेफर कर दिया। बस्ती में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भवानीगंज थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। अभी पीड़ित पक्ष ने तहरीर भी नहीं दी है।