श्रावस्ती के नए भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा: 38 दावेदारों को पीछे छोड़ थामी कमान, वर्षों से शिक्षक प्रकोष्ठ में रहे सक्रिय

174

श्रावस्ती में भारतीय जनता पार्टी ने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पुराने चेहरों की जगह नए चेहरे मिश्रीलाल वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल मिश्रीलाल वर्मा सत्यनारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर श्रावस्ती के प्रबंधक भी हैं।


जानकारी के मुताबिक मिश्रीलाल वर्मा भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक के रूप में भी कार्यरत हैं। वे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में काफी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

इससे पहले श्रावस्ती में उदय प्रकाश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष थे। उनसे पहले यह जिम्मेदारी ओम मिश्रा के पास थी। इस बार पार्टी ने पुराने नेतृत्व की जगह नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए यह मौका दिया है।

कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। घोषणा के दौरान राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला चुनाव अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। नए जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।