श्रावस्ती में बाइक बिजली पोल से टकराई:चालक की मौके पर मौत, दो घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

65

श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चिंता चौराहे पर शनिवार रात्रि हुई।


दरअसल श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र मल्हीपुर के भगवानपुर भैसाही गांव के दिनेश कुमार (38) अपनी बाइक पर जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा (35) और सिपाही लाल (39) को पीछे बैठाकर जा रहे थे। बताया जा रहा की तीनों माल्ही चौराहा से शनिवार की रात्रि अपने घर लौट रहे थे। तभी चिंता चौराहे पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से काफी तेज रफ्तार से टकरा गई।
। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेंद्र कुमार और सिपाही लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।वहीं एम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया।जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार और ओवरलोड के साथ कई बार हेलमेट का उपयोग न करना भी सामने आ रहा