नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

17

रिपोर्ट:- विशाल कुमार कसौधन
डिप्टी स्टेट ब्यूरो चीफ MNT NEWS BHART U.P

निचलौल स्थित/ सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल के प्राचार्य डा सुनील पांडेय ने अपने भतीजे रवि मिश्रा s/o जय प्रकाश मिश्रा सिरौली निवासी को BPSC बिहार लोक सेवा आयोग से अध्यापक पद पर चयनित होने की बधाई दीं एवं मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की आपको बता दें रवि मिश्रा सरस्वती देवी महाविद्यालय से डी एल एड 2020 बैच के प्रशिक्षु रहे

रवि मिश्रा ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारी है बल्कि यह हमारे साथ साथ हमारे शिक्षकों के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है और हमारे अभिभावक का आशीर्वाद है, आज हमारे परिवार के साथ सरस्वती देवी महाविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।
मैं रवि मिश्रा को आगामी शिक्षण कार्य में सफलता की कामना करता हूं अभी आपको रुकना नहीं है अभी आपको रुकना नहीं है आप और अधिक परिश्रम करके पूरी लगन निष्ठा से upsc की परीक्षा पास करने के लिए प्रयास करना चाहिए