बस्ती: रूधौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई:14 वारंटी गिरफ्तार, छह टीमों ने चलाया विशेष अभियान

81

बस्ती। रूधौली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया। ये सभी वारंटी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे।

गिरफ्तार किए गए वारंटियों में राजू पटेल, अंगद कुमार, भीम, अर्जुन, अर्जुन प्रसाद, लालमन, ज्ञानदास, संतोष, सूखना देवी, पुष्पा पाण्डेय, अरविंद, परविंद कुमार, अमरजीत और रूपेश शामिल हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

अभियान में चौकी प्रभारी हनुमानगंज सभाजीत मिश्रा, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रामभवन प्रजापति के साथ कई एसआई और कॉन्स्टेबल शामिल रहे।

टीम में एसआई उपेंद्र शर्मा, गोकर्ण पांडे, जयप्रकाश मिश्रा, चंद्रभान राय और शशि शेखर सिंह ने भाग लिया।

इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल मतिवर यादव, दीनानाथ यादव, रणजीत सिंह और कॉन्स्टेबल संतोष सिंह, राजू यादव, जितेंद्र यादव तथा महिला कॉन्स्टेबल गुंजन यादव भी शामिल रहीं।