यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय दौरा:सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी

97

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर का दौरा करेंगी। विश्वविद्यालय में उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष ब्रीफिंग की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी स्टाफ के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की है।