प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक का जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण, पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने बैज अलंकरण कर दी शुभकामनाएं

68

श्रावस्ती। में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) आलोक कुमार सिंह ने अपना 6 माह का जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव द्वारा उन्हें बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
बैज अलंकरण समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार सिंह को उत्कृष्ट पुलिसिंग, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आगामी दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।