बहराइच के हरियाली रिजार्ट में जुटे जिले भर से आए सर्राफा व्यवसायी
कार्यक्रम में सुमित खन्ना सर्राफा व्यापार मंडल बहराइच के बने निर्विरोध जिला अध्यक्ष
संतोष मिश्रा
बहराइच बहराइच सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र रस्तोगी सत्या के तत्वाधान में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम हरियाली रिजार्ट में सम्पन्न हुआ जिसमे जिले भर के तमाम सर्राफा व्यवसायी संगठन के लोग शामिल हुए। मंच का संचालन महामंत्री राजेश रस्तोगी ने किया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएँ दी एवँ जिसे भर से आए सर्राफा कमेटी के सभी पधादिकारियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित ।इस होली मिलन कार्यक्रम में नारीशक्ति की भागीदारी भी अधिक संख्या में रही। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भजन व झाकी की प्रस्तुति भी की गई।
जिसमे प्रमुख रूप से सर्राफा व्यापार कमेटी नानपारा, कैसरगंज, मिहीपुरवा, मटेरा, फखरपुर, इकौना, महसी, खैरीघाट, शिवपुर सहित अन्य स्थानों में बनी कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री सहित तमाम सर्राफा व्यवसायी मौजूद रहे।
संतोष मिश्रा
स्टेट हेड उत्तर प्रदेश