संतोष मिश्रा
बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपिया की मुकामी आयशा मस्जिद में रमजान-उल-मुबारक का चांद देखकर शुरु हुई तरावीह के दौरान 14 रोजा में ही तिलावते कुरआन मुकम्मल हुआ। बाद नमाज़ ईशा मस्जिद में मिलाद-ए-महफ़िल सजाई गई ,जिसमें नात व मन्कबत के शेर पढ़े गए सरकारे दो आलम, सरवरे कायनात,मदीने वाले आका पर सलातो सलाम की डालियां पेश की गई। इसके बाद फातहाखानी हुई मुल्क-ए-हिन्द की और कौम की तरक्की, कामयाबी और खुशहाली के साथ ही मादरे वतन में अम्न चैन कायम रहने की दुआ की गई। इसके बाद सभी लोगों को शीरीनी वगैरह तकसीम किया गया। मदरसा व मस्जिद इंतजामिया कमेटी की जानिब से तरावीह सुना रहे मेहमान हाफ़िज़ अरबाज अली साहब क़िब्ला की गुलपोशी हुई और नारए तकबीर नाराए रिसालत से इसतकबाल हुआ। कम उम्र में और बेहतरीन अंदाज में कुरान शरीफ सुनाने के लिए कमेटी मेम्बरान व गोपिया की आवाम ने बहुत तारीफ़ किया। प्रोग्राम को बेहतर बनाने में इंतजामिया कमेटी के सदर अब्दुल वाज़िद बेग, सेक्रेट्री मोहम्मद जमील कुरैशी, मुतवल्ली हाफिज अल्हाज इलयास अली, नायब सदर अहमद हुसैन और हज़रत कारी मुजफ्फर अली को सभी मेंबरों ने गुलपोशी व गले मिलकर मुबारकबाद पेश किया। तथा कमेटी को मजबूत करने की बात कही गई। इस मौके पर शकील अहमद, वाजिद बेग, जमील कुरैशी, शेख सफात, जाबिर शाह, अहमद हुसैन, इरफान, सफीक अहमद, मंजूर, अब्दुल अहद बेग, मुस्लिम, बाबूलाल, नादिर, बरसाती अहमद, अकरम अंसारी, शब्बीर अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
संतोष मिश्रा
स्टेट हेड उत्तर प्रदेश