पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन चौपाल आयोजित

83

संतोष मिश्रा
बहराइच। महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर परिसर सभागार में पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन विषयक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठन प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण तथा नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम तय किया। महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए तहसीलदार नानपारा अंबिका चौधरी ने कहा कि ,मानव जीवन के लिए पर्यावरण व जल संरक्षण महत्वपूर्ण है हम सब का दायित्व बनता है कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षों का रोपण करें व उनका संरक्षण करें ताकि पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके।
क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ,अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध क्षेत संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , संगठन के तत्वावधान में लगातार पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का कार्य स्थानीय जन सहयोग से किया जा रहा है साथ ही अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन-जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। किसान परिषद संयोजक समाजसेवी केशव पाण्डेय ने बताया कि , पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षाकाल शुरू होते ही अभियान चलाकर पंचवटीप्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जाएगा साथ ही नशा से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। शिवालय बाग प्रबंधन सचिव महेन्द्रप्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि , सरयू नदी के किनारे व मठ मंदिर तथा विद्यालय के खाली पड़े स्थानों पर वृक्षारोपण की दूरगामी योजना बनाई गई है।
चौपाल का संचालन समाजसेवी अशोक कुमार तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय ने किया। आयोजित चौपाल की अध्यक्षता शिवालय बाग महंत वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , सरदार नरेन्द्र सिंह , समाजसेवी जसवीर सिंह , संविधान विशेषज्ञ ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट , प्रवक्ता डॉ ०पंकज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प भी दोहराया गया।

संतोष मिश्रा
स्टेट हेड उत्तर प्रदेश