जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस

73

श्रावस्ती। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। और तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुई।उक्त अवसर पर समस्त तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।