सिद्धार्थनगर: इटवा के सफीपुर के पास ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत: हादसे में किशोर की मौत, साथी घायल; चालक फरार

26

सिद्धार्थनगर के इटवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सिंगरजोत मार्ग पर सफीपुर गांव के पास सोमवार रात को ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक पर सवार परसोहिया तिवारी गांव के रहने वाले मोहम्मद कैफ (16) और उनके साथी महताब (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत बलरामपुर जिले के उतरौला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद कैफ की मौत हो गई। महताब को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। अचानक कैफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर बिजौरा चौकी ले गई है। चौकी प्रभारी सुदीप यादव जिले में ड्यूटी पर होने के कारण मामले की जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।