सिद्धार्थनगर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा: दलदला पुल से गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज

41

सिद्धार्थनगर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मरवटिया द्वितीय निवासी बजरंगी प्रजापति को दलदला पुल से पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। थाना खेसरहा की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की।

आरोपी के खिलाफ थाना खेसरहा में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इनमें धारा 376(3), 506 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6, 11/12 शामिल हैं। एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)v के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को की गई गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक ऋषिदेव प्रसाद और आरक्षी राहुल कुमार आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।