बस्ती में बकरी खेत में जाने पर हिंसा:पड़ोसी ने घर में घुसकर किया हमला, दो के सिर फटे; एक की अंगुली टूटी

33

बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुम्हिया मिश्रौलिया गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोनबरसा देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के अनुसार, सोनबरसा देवी की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गई थी। इस बात को लेकर पड़ोसी आक्रोशित हो गया। उसने सोनबरसा देवी के घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया।

हमलावर ने लाठी, डंडा, ईंट और फरसा जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। इस हमले में परिवार के दो सदस्यों के सिर में गंभीर चोटें आईं। एक सदस्य की अंगुली भी टूट गई।

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।