बस्ती: समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी व उनकी धर्मपत्नी चांदनी चौधरी ने बस्ती जनपद में स्थित वृद्धा आश्रम बनकट बैशाखा में बांटा मिठाई,बुजुर्गों को मिला सम्मान, खिले चेहरे

1687

युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों को फल और मिठाई बांटी। वह समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करते रहे हैं। वृद्धाश्रम पहुंचकर उन्होंने बुजुर्ग माताओं और अन्य वृद्धजनों के साथ समय बिताया। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन का सच्चा सुकून देता है। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की हर जरूरत का ध्यान रखने को कहा। वृद्धाश्रम में मनोज कुमार चौधरी की मौजूदगी से बुजुर्गों की आंखों में खुशी देखी गई। बुजुर्गों ने कहा कि यह होली उनके लिए हमेशा खास रहेगी। मनोज कुमार चौधरी ने भी कहा कि बुजुर्गों के साथ होली मनाकर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि यहां आकर उन्हें अपार खुशी मिली। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए। यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने वृद्धजनों का आशीर्वाद भी लिया।

बुजुर्गों को गुलाल लगाया, मिठाई बांट लिया आशीर्वाद

🎯समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी व उनकी धर्मपत्नी चांदनी चौधरी ने बस्ती जनपद में स्थित वृद्धा आश्रम बनकट बैशाखा में बांटा मिठाई,

🎯असहाय,वृद्ध व निराश्रितों लोगों को भी किया वस्त्र,फल,कम्बल आदि का किया वितरण,


🎯आवास पर भी होली मिलन समारोह में भी क्षेत्र की जनता को भी मीठा,गुलाल,फल बांटकर दी थी शुभकामनाएं,

🎯अक्सर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा,समाजसेवी व असहाय लोगों का बेटा बनकर करते हैं सेवा,

🎯मनोज कुमार चौधरी व उनके सहयोगी गिरजाशंकर गौड ने गरीबों की बेटियां,व जन्मदिन समारोह, शोक समारोह आदि कार्यक्रम में होते शामिल,

🎯अक्सर गरीबों के सुख दुःख में शामिल होने वाले समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी रहते हैं अग्रसर,

🎯जिला पंचायत प्रत्याशी गिरिजाशंकर गौड़ भी सहायक की भूमिका में करते हैं असहायों की मदद,


🎯विधानसभा रूधौली प्रत्याशी के तौर पर मनोज कुमार चौधरी ने सभी जगहों पर विभिन्न त्योहारों की दी बधाई,लगाए गए होर्डिंग