पानी से भरे नाद में डूबकर बच्ची की मौत:खेलते समय हुआ हादसा, रक्षाबंधन पर मां संग ननिहाल आई थी

358

रक्षाबंधन पर मां के साथ ननिहाल आई मासूम बच्ची की घर से थोड़ी दूर नाद में डूबने से मौत हो गई। इससे पर्व की सारी खुशियां चंद पल में ही गम में बदल गईं। घटना को लेकर दो दो घरों में कोहराम मच गया है। परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मेजा थाना क्षेत्र के अकोड़ा गांव निवासी रमाशंकर यादव की बेटी प्रियंका यादव की शादी सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहारी गांव में हुई है। प्रियंका रक्षाबंधन पर अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी के साथ बुधवार को अपने मायके आई थी। बीते गुरुवार की रात परिजन घर में बैठकर आपस में वार्ता कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः One Nation One Election : कब और कितनी बार देश में एक साथ हुए चुनाव? जानें, क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’

उसी समय मासूम घर से थोड़ी दूर रखी नाद पर बैठकर खेल रही थी। अचानक वह पानी से भरे नाद में गिर गई। थोड़ी देर बाद मासूम की खोजबीन करते परिजन नाद के पास पहुंचे तो उसे डूबा देख रोने बिलखने लगे। परिजनों द्वारा मासूम बच्ची को तत्काल रामनगर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यहां पढ़े पूरी ख़बर : UP: अप्राकृतिक संबंध बनने का विरोध करने पर शौहर ने गर्म प्रेस से जला दिए कूल्हे, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

वहीं शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर मासूम के घर लोहारी से भी भारी संख्या में लोग पहुंच गए। घटना को लेकर दो दो घरों में कोहराम मचा हुआ है। रामनगर सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह पटेल ने बताया कि जब परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम को देखने मे प्रतीत हो रहा था कि वह पानी में काफी देर तक थी।

यह भी पढ़ेंः मेरठ: इमाम हाफिज शाहिद ने शिक्षिका से किया रेप, बनाया अश्लील Video, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 1 करोड़ रुपए