62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा ने स्कूली छात्रों को कराया योग व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर दिया जोर

83

           

श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा द्वारा स्कूली छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम श्री अमरेंद्र कुमार वरुण, कमांडेंट के दिशा-निर्देशन में ‘ए’ समवाय भैसाईनाका के समवाय प्रभारी उप निरीक्षक (सामान्य) राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के दौरान आरक्षी सत्यपाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोहेलवा के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं साथ मे उपस्थित जवानो को मोरारजी देसाई योग संस्थान की पुस्तक के अनुसार विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। साथ ही, योग के शारीरिक और मानसिक लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।  इस सत्र में छात्रों को योग के महत्व, इसके नियमित अभ्यास से होने वाले सकारात्मक प्रभाव और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी गई। बच्चों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया । एस. एस. बी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।योगाभ्यास में एस. एस. बी जवान, स्कूल के  प्रधानाचार्य श्री दिनेश गुप्ता, शिक्षक श्री नीलेश कुमार तथा समस्त छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।