बस्ती: सी. बी. एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न: मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने कहा- शिक्षा ही हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाती है, विकास में चार चांद लगाती है

1268

जीवन की नींव होती है शिक्षा : युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी

बस्ती जिले के रूधौली तहसील क्षेत्र के सी. बी. एकेडमी के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सी. बी. एकेडमी, बरगदावा के वार्षिकोत्सव समारोह में युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


बस्ती : शिक्षा किसी भी बच्चे के जीवन की नीव होती है। यदि नींव सही डाली जाए तो इमारत मजबूत और बुलंद होगी। उक्त बातें युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने कही। वह मंगलवार को सी. बी. एकेडमी, बरगदवा के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अभिभावकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह ज़रूरी है कि अपने पाल्यों के लिए सही विद्यालय का चयन करें, लेकिन सिर्फ स्कूल में दाखिला करा देने से अभिभावक की जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती। इसके लिए बच्चों की स्कूली शिक्षा में अभिभावकों को भागीदार बनना होगा।


युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी जी ने सी. बी. एकेडमी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई तथा कहा कि शिक्षित आदमी भीड़ से अलग अपनी एक नई पहचान बनाता है, शिक्षा हमे सही और गलत सोचने की शक्ति देती है। शिक्षा से तर्क शक्ति बढ़ती है। इसके द्वारा हम गरीबी और अज्ञानता मिटा सकते हैं।

वही आपको बता दें कि समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी व उनकी धर्मपत्नी चांदनी चौधरी अक्सर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा करते हैं। साथ ही गरीबों के सुख दुःख में शामिल होते हैं।


युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बड़ों को सम्मान करना चाहिए। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ बुजुर्गों के सम्मान की सीख प्राथमिकता पर दी जाए। वही आपको बता दें कि समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी व उनकी धर्मपत्नी चांदनी चौधरी अक्सर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा करते हैं। साथ ही गरीबों के सुख दुःख में शामिल होते हैं।