बस्ती: सीएचओ प्रियंका यादव का हेल्थ बेलनेस सेंटर पर डियूटी से गायब रहना बना जांच एवं चर्चा का विषय

26

महादेवा गौर बस्ती – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। यहां तक की अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ब्लॉक जिले पर जाने की भी जरूरत नहीं है अब ग्रामीण क्षेत्रों में ही प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की तैनाती की जाती है सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की ड्यूटी अपने सेंटरो सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक बैठकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज करना होता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर वंचित और ग्रामीण क्षेत्रों में। प्राथमिक देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करके और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करके, वे सुनिश्चित करते हैं कि समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच प्राप्त हो।

सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार की बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर महादेवा ग्राम पंचायत में सीएचओ प्रियंका यादव की तैनाती की गई है लेकिन महोदया अपने ड्यूटी की तो दूर बात सप्ताह में 2 दिन टीकाकरण के दिन भी गायब रहती हैं महादेव ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान इस पूरे में बात की गई कि उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बना हेल्थ बेलनेस सेंटर पूरी तरह जर्जर है जहां पर बैठना संभव नहीं है लेकिन विद्यालय पर टीका का कारण का कार्य किया जाता है सूत्रों से यह पता चला है कि कि टीकाकरण के दिन भी प्रियंका यादव गायब रहती हैं और अपने घर पर बैठकर आराम फरमाती रहती हैं। जब इस पूरे आरोपो पर सीएचओ प्रियंका यादव बात कर जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया की टीकाकरण का कार्य चल रहा है और टीवी मुक्त अभियान चल रहा है मैं ऐकटेकवा ग्राम पंचायत में मौजूद हूं लेकिन जब इस टीकाकरण की जानकारी संबंधित लोगों से की गई तो उनके द्वारा यह बताया गया कि शनिवार के दिन टीकाकरण था लेकिन उसे दिन छुट्टी का दिन था जो सोमवार के दिन टीकाकरण का कार्य किया गया है मंगलवार के दिन कोई टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया है प्रियंका यादव के बताए गए टीकाकरण को लेकर जब ग्राम पंचायत ऐकटेकवा प्रधान प्रभुनाथ चौहान से बात की गई तो उनके द्वारा टीकाकरण की कोई ऐसी बात नहीं बताई गई जब महोदय ऐसे ही अपनी ड्यूटी से गायब रहेंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों को कैसे इलाज मिल पाएगा वही इस पूरे मामले पर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी जेपी कुशवाहा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया प्रकरण सत्य पाया जाता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।