गैर इरादतन हत्या करने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (कुल्हाड़ी) बरामद

12

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 19.03.2025 को थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या से संबंधित थाना को0 भिनगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0116/2025, धारा 115(2), 352, 351(3), 137(2), 61(2), 105 BNS में वांछित अभियुक्तगण 1. रामराज पुत्र जानकी 2. निब्बर पुत्र जानकी 3. प्रेम पुत्र खेलावन निवासीगण ग्राम चन्दनकुड़ी दा0 बकवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर वहदग्राम बकवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (कुल्हाड़ी) बरामद की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 15.03.2025 को कमलू पुत्र अम्बर निवासी *चन्दनकुड़ी दा0 बकवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती* ने थाना कोतवाली भिनगा पर उपस्थित होकर तहरीर दी कि विपक्षीगण ने वादी एवं उसके परिजनों को गाली-गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस तहरीर के आधार पर *मु0अ0सं0 0116/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) BNS* में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 17.03.2025 को मुकदमे से संबंधित *मजरूब जुजु पुत्र अम्बर* की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके आधार पर मुकदमे में *धारा 105 BNS* की वृद्धि की गई। संकलित साक्ष्यों के आधार पर *धारा 137(2), 61(2), 118(1) BNS* भी बढ़ाई गई। आज दिनांक 19.03.2025 को उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त *आला कत्ल (कुल्हाड़ी)* बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता*
1.रामराज पुत्र जानकी
2.निब्बर पुत्र जानकी
3.प्रेम पुत्र खेलावन निवासीगण ग्राम चन्दनकुड़ी दा0 बकवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती गिरफ्तारी का स्थान:
वहदग्राम बकवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह थाना को0 भिनगा,श्रावस्ती
2. उ0नि0 श्री अमित सिंह
3. हे0का0 सैय्यद इरफान खान
4. का0 अरविन्द कुमार
5. का0 अमरनाथ
6. म0का0 सुनीता