एस. एस. बी एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा सीमा सड़क संरेखण हेतु संयुक्त सर्वेक्षण हुआ संपन्न

36

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की अगुवाई में उप जिलाधिकारी भिनगा, लोक निर्माण विभाग (PWD) एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ सीमा सड़क संरेखण को No Man’s Land के समीप निर्धारित किए जाने हेतु एक महत्वपूर्ण संयुक्त सर्वेक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।इस सर्वेक्षण के दौरान कमांडेंट 62वीं वाहिनी के साथ उप जिलाधिकारी भिनगा श्री आशीष भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग (PWD) के श्री मनीष कुमार यादव अधिशासी अभियंता, श्री शौर्य सिंह सहायक अभियंता, श्री रामसागर कुशवाहा कनिष्ठ अभियंता, प्रभागीय वनाधिकारी श्रावस्ती श्री धनराज मीना, वन रेंज अधिकारी श्री पंकज चौधरी एवं निरीक्षक अनिल थपलियाल मौजूद थे ।इस सर्वेक्षण का उद्देश्य सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाना, यातायात की सुगमता सुनिश्चित करना, एवं निर्माण कार्यों की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करना था । अधिकारियों की इस संयुक्त टीम ने स्थल पर जाकर भौगोलिक परिस्थितियों, सुरक्षा आवश्यकताओं एवं पर्यावरणीय पहलुओं का गहन अध्ययन किया, जिससे प्रस्तावित सड़क संरेखण को प्रभावी और टिकाऊ बनाया जा सके । कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण ने इस सर्वेक्षण को सीमावर्ती क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि सड़क संरेखण का यह कार्य सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगा । इसके साथ ही, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से इस परियोजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।