समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा ही मेरे जीवन के प्रमुख लक्ष्य रहे हैं : युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी

1779

समाज सेवा में सक्रियता ने दी पहचान

एक व्यवसायी की समाजसेवा में सक्रियता से उनकी अलग पहचान बन गई है। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बताया की सेवा ही मनुष्य जीवन का लक्ष्य है। हमें हमारे समाज देश के कल्याण के लिए सेवा कार्य अवश्य करने चाहिए। इसी से ही इस जीवन की सार्थकता है।

युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बताया की सेवा ही मनुष्य जीवन का लक्ष्य है। हमें हमारे समाज देश के कल्याण के लिए सेवा कार्य अवश्य करने चाहिए। इसी से ही इस जीवन की सार्थकता है।

🎯असहाय,वृद्ध व निराश्रितों लोगों को भी किया वस्त्र,फल,कम्बल आदि का किया वितरण

🎯अक्सर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा,समाजसेवी व असहाय लोगों का बेटा बनकर करते हैं सेवा

🎯मनोज कुमार चौधरी व उनके सहयोगी गिरजाशंकर गौड ने गरीबों की बेटियां,व जन्मदिन समारोह, शोक समारोह आदि कार्यक्रम में होते शामिल

🎯अक्सर गरीबों के सुख दुःख में शामिल होने वाले समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी रहते हैं अग्रसर

🎯जिला पंचायत प्रत्याशी गिरिजाशंकर गौड़ भी सहायक की भूमिका में करते हैं असहायों की मदद।

समाज सेवा में सक्रियता ने दी पहचान

एक व्यवसायी की समाजसेवा में सक्रियता से उनकी अलग पहचान बन गई है। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बताया की सेवा ही मनुष्य जीवन का लक्ष्य है। हमें हमारे समाज देश के कल्याण के लिए सेवा कार्य अवश्य करने चाहिए। इसी से ही इस जीवन की सार्थकता है।

युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बताया की सेवा ही मनुष्य जीवन का लक्ष्य है। हमें हमारे समाज देश के कल्याण के लिए सेवा कार्य अवश्य करने चाहिए। इसी से ही इस जीवन की सार्थकता है।

🎯असहाय,वृद्ध व निराश्रितों लोगों को भी किया वस्त्र,फल,कम्बल आदि का किया वितरण

🎯अक्सर गरीब असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा,समाजसेवी व असहाय लोगों का बेटा बनकर करते हैं सेवा

🎯मनोज कुमार चौधरी व उनके सहयोगी गिरजाशंकर गौड ने गरीबों की बेटियां,व जन्मदिन समारोह, शोक समारोह आदि कार्यक्रम में होते शामिल

🎯अक्सर गरीबों के सुख दुःख में शामिल होने वाले समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी रहते हैं अग्रसर

🎯जिला पंचायत प्रत्याशी गिरिजाशंकर गौड़ भी सहायक की भूमिका में करते हैं असहायों की मदद



🎯समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी का प्रभारी निरीक्षक ने थाना रूधौली में किया स्वागत

🎯मनोज कुमार चौधरी युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनने के साथ समाज के हितों में कर रहे है कार्य,

🎯उनके सहयोगी गिरजाशंकर गौड को भी प्रभारी निरीक्षक ने स्वागत कर साइबर जागरूकता अभियान को बढ़ाने को लेकर कही बात,

🎯अच्छे व्यापारी होने के बाद अब जनता की सेवा करने हेतु क्षेत्र की जनता से मिलकर लोगों की कर रहे मदद,

🎯जल्द ही निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा देकर असहाय मरीजों का कराएंगे इलाज,गरीबों के लिए खोलेंगे निःशुल्क चलने वाला विद्यालय,

🎯क्षेत्र में लगातार चलकर जरूरतमंदों को निःशुल्क सोलर लाइट की दे रहे है सुविधा,कई जगहों पर लगवाए नल,

🎯बिना भेदभाव के गरीबों,असहाय,कमजोर लोगों की कर रहे हैं मदद,मैनी मदरसा पर लगवाया लाइट,

🎯थाना प्रांगण में लगे पोस्टर बैनर व सभागार में ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को ब्रीफ कर दिया जानकारी,

🎯बढ़ते साइबर अपराध को लेकर प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे लगातार को कर रहे हैं जागरूक,

🎯प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार विद्यालय कैंपस,थाना कैंपस, व सार्वजनिक स्थानों पर साउंड सिस्टम के माध्यम से कर रहे जागरूक

रूधौली थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक किया:कहा- बिना जांच-पड़ताल के किसी को भी सूचना शेयर न करें

रूधौली थाना सभागार में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने सोशल मीडिया और साइबर क्राइम से जुड़े खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली फेक न्यूज़ का खंडन करने की सलाह दी। साथ ही, बिना जांच-पड़ताल के किसी भी सूचना को शेयर न करने की हिदायत दी।

दुबे ने विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया। इनमें फर्जी क्रेडिट मैसेज, सोशल मीडिया पर अनजान दोस्ती, फर्जी लोन ऐप, टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम स्कैम शामिल हैं। उन्होंने फर्जी हेल्पलाइन नंबर, न्यूड वीडियो कॉल फ्रॉड और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े खतरों के बारे में भी जानकारी दी।

निरीक्षक ने कार्ड स्कीमिंग, वाईफाई से डेटा चोरी, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और डेटिंग ऐप से होने वाले फ्रॉड से बचने के तरीके बताए। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और थाने का सीयूजी नंबर 9454403122 भी साझा किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी का बुके देकर स्वागत किया गया। गिरिजाशंकर गौड़ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।